उत्तराखंड राज्य के 91 एनसीसी कैडेट्स का चयन, भव्य रंगारंग कार्यक्रम में दी गई शानदार प्रस्तुतियां
रुड़की । चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा में विगत गत 10 दिनों से चल रहे प्री थल सेना शिविर प्रथम का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटस द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिसकी प्रशंसा मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह द्वारा की गई । चौ0 कुलवीर सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स को भविष्य में और अच्छा करने हेतु प्रेरित किया गया व शानदार आयोजन के लिए कमान अधिकारी कर्नल रामकृष्णन रमेश की भी प्रशंसा की गई । इस शिविर में प्री थल सेना शिविर – II, झबरेड़ा व थल सेवा शिविर, नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड राज्य के 91 कैडेट्स व दो सहायक एनसीसी अधिकारियों का चयन किया गया। इन चयनित कैडेट्स द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2023 से पुन: झबरेड़ा में प्री थल सेना शिविर – II में प्रतिभाग किया जाएगा व तदोउपरांत उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य के दल के रूप में थल सेवा शिविर, नई दिल्ली में हिस्सा लिया जाएगा, इस शिविर में संपूर्ण भारतवर्ष से आए 17 एनसीसी निदेशालयों के 1547 एनसीसी कैडेट्स ट्रॉफी के लिए प्रतिभाग करेंगे । आज शिविर के समापन पर कैम्प कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा कैडेट्स को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई व विद्यालय के प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह को विद्यालय परिसर एनसीसी कैडेट्स को उपलब्ध कराने के लिए उनको व विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद किया । इस अवसर पर कैम्प के डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री द्वारा कैडेट्स को अपने इस अनुभव को उनके आने वाले भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया गया । कर्नल छेत्री द्वारा कैंप के दौरान नगर पंचायत, झबरेड़ा द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह का भी शुक्रिया अदा किया गया । आज कैम्प समापन के अवसर पर चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी, वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, बटालियन के वरिष्ठ ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर, ट्रेनिंग इंचार्ज सूबेदार पंकज पाल, टीएससी इंचार्ज सूबेदार यतेंद्र सिंह, जेक्यूएम सूबेदार दिलीप सिंह, सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार बृजमोहन, हवलदार गजेंद्र, प्रकाश, मनबर सिंह, हीरा सिंह, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खारोला, चौधरी सुनील, राजवीर, सुभाष, विमल, पुरुषोत्तम, अनुज गिरी, रामकुमार रविंद्र, लोकेंद्र, राकेश, विवेक, राहुल सिंह कठैत, निखिल राणा, लक्ष्य अरोड़ा, रुद्र प्रताप सिंह, फाल्गुनी वर्मा, तान्या, दिव्या राणा, वंशिका, सुधांशु, अरविंद कुमार, विवेक कंबोज आदि मौजूद रहे ।