जनसेवा ही ईश्वर की सेवा, आंखें भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा वरदान: गौरव गोयल, देवभूमि कल्याण ट्रस्ट रुड़की के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

रुड़की । देवभूमि कल्याण ट्रस्ट रुड़की के द्वारा वेदांता आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आदर्श नगर सथित मंदिर प्रांगण में किया गया,जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.एसके मेहरोत्रा, डा.विपुल अरोड़ा ने नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की।इस शिविर का उद्घाटन करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जनसेवा ही ईश्वर की सेवा है और आंखें भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा वरदान होती हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा की एक दृष्टिहीन व्यक्ति संसार की सभी सुविधाओं और नेमतों से वंचित रहता है,इसलिए देवभूमि कल्याण ट्रस्ट ने नेत्रहीनों को ज्योति दिलाने का जो बीड़ा उठाया है,वह किसी इबादत या पूजा से कम नहीं है।उन्होंने कहा कि भगवान नर सेवा से उतने ही प्रसन्न होते हैं,जितने प्रार्थन,पूजा-अर्चना से होते हैं।उन्होंने कहा की रुड़की में जो भी सामाजिक कल्याण की संस्थाएं हैं,उनमें देवभूमि कल्याण ट्रस्ट ने समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है जो सराहनीय है। इस अवसर पर पर अध्यक्ष उमेश प्रधान,सचिव अरविंद चमोली,उप सचिव विशाल गोस्वामी व कविता रावत आदि ने मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस दौरान बबीता रावत,अंकुश पंडित,संजय बजरंगी प्रदीप धीमान संजय गोस्वामी अग्रवाल कुंवर सिंह सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *