भगवानपुर में 3 मार्च को निकाली जाएगी श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा, 4 मार्च को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
भगवानपुर । कस्बे में श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष में 3 मार्च को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। 4 मार्च को हवन, भंडारे और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। एडवोकेट तरुण बंसल ने बताया कि 28 फरवरी से मंडप पूजन के साथ प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को कस्बे में भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। 4 मार्च को हवन, भंडारे और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निशान यात्रा की तैयारियां कर ली गई है। श्रद्धालुओं में निशान यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। कहा कि निर्बल और हारे हुए को सहारा देने वाले बाबा खाटू श्याम सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।