पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त से की मुलाकात, आयुक्त ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

 

हरिद्वार । पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात की। आयुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन-लोकार्पण और चौथी के शिलान्यास के शिलापट नहीं लगाए गए हैं जो की जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन की स्थिति से अवगत कराया गया है और उत्तरी हरिद्वार के सभी चिन्हित वेंडिंग जोन के टेंडर प्रक्रिया के साथ अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया गया है। मुलाकात करने वालों में जिलाध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, फेरी समिति सदस्य तस्लीम अहमद, सचिन राजपूत, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, पूनम माखन, सुमन गुप्ता, फरमान अहमद, हर्ष अरोड़ा आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *