लघु व्यापारियों ने चौथे वेंडिंग जोन को विकसित करने का मुद्दा उठाया, सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

हरिद्वार । चार सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लघु व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक चौथे वेंडिंग जोन को विकसित करने का मुद्दा उठाया। साथ ही उत्तरी हरिद्वार के वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया विष्णु घाट,पंतद्वीप पार्किंग में नई वेंडिंग जोन बनाए जाने, महिला पिक वेंडिंग जोन के सौंदर्यीकरण की मांग को दोहराया।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की 105 की लाभार्थी सूची में 50 से 55 लगभग स्थानीय कारोबारी सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर चुके हैं। इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी लाभार्थियों को लाटरी निकालकर दुकान का आंवटन किया जाना न्याय पूर्ण होगा। इधर एसएनए श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा जनवरी के प्रथम सप्ताह में फेरी समिति की बैठक बुलाकर नगर आयुक्त के निर्देशन में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शीघ्र ही सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वालों में जिलाध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, मनोज कुमार मंडल, धर्मपाल सिंह, कमल शर्मा, हेमंत कुमार, नीरज कश्यप, सचिन राजपूत, मानसिंह, आजम अंसारी, नम्रता सरकार, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *