एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार
हरिद्वार । एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को अपने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आने पर उन्होंने अधीनस्थों को फटकार लगाई। राजपत्रित अधिकारियों को भी हिदायत दी। पुलिस कप्तान ने सबसे पहले पुलिस कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण करना शुरू किया। एक शाखा में जब पुलिस कप्तान ने महिला कांस्टेबल से अभिलेखों की एंट्री पूरी न होने के संबंध में जानकारी चाही तब वह कोई जवाब न दे सकी। जिस पर पुलिस कप्तान ने नाराजगी जताते हुए निलंबित करने की चेतावनी दी। चेताया कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति होने पर कार्रवाई होना तय है। लंबित चले आ रहे मुकदमों को लेकर पुलिस कप्तान ने राजपत्रित अधिकारियों को हिदायत दी कि गुण दोष के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वे खुद लंबित केस को लेकर संज्ञान लेते हुए उसकी विवेचना समय से पूरी कराएं। शिकायत प्रकोष्ठ शाखा में पहुंचे पुलिस कप्तान को कुछ शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित मिले तो उन्हें अधीनस्थ को फटकारा। निर्देश दिया कि हर क्षेत्राधिकारी हर सप्ताह शिकायती प्रार्थना पत्र को लेकर समीक्षा कर उनका निराकरण करेंगे। पुलिस वेलफेयर संबंधित किसी भी मामले में देरी न होने की बात कही। एसएसपी बोले कि पुलिस कार्यालय आने वाले आमजन से भी मधुर व्यवहार से पेश आया जाए। इस अवसर पर एसपी क्राइम अजय गणपति कुमार, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल समेत शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।