मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, चारधाम यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन के लिए उत्तराखंड धर्मस्व तीर्थांटन परिषद का आ सकता है प्रस्ताव
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में चारधाम यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन के लिए उत्तराखंड धर्मस्व तीर्थांटन परिषद का प्रस्ताव आ सकता है। इसके लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। बैठक राज्य सचिवालय में शाम चार बजे से होगी। बैठक में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, आवास, वन विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में रोगियों से वसूले जाने वाले यूजर्स चार्ज की दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है।
इसके अलावा आवास विभाग के प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में नक्शे पास करने की अनिवार्यता को लेकर जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण में प्रावधान शामिल करने का प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।
कैबिनेट में छात्र संघ चुनाव से संबंधित प्रस्ताव भी आ सकता है। बैठक में छात्राओं को छात्रसंघ चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा वन, राजस्व, वित्त, विधायी व अन्य विभागों की सेवा नियमावलियों से संबंधित प्रस्ताव भी चर्चा के लिए आएंगे।