भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई की गरीबों पर पड़ी मार: ममता राकेश, भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में ठाकुर सागर राणा के आवास पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में हुई नुक्कड़ सभा
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सोमवार को देर शाम ठाकुर सागर राणा के आवास पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। कांग्रेस विधायक ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की पूंजीपतियों की सरकार है। गरीब, किसान, मजदूरों का सरकार में शोषण हो रहा है। भाजपा की सरकार बने दस साल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि गरीबों के खाते में 15 लाख रुपए भेजा जाएगा। किसी को एक रुपये नहीं मिला, बल्कि जो गरीबों के पास था उसको भी ले लिया। यह सरकार सब बेचकर मानेगी। पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार काम कर रही है। इस मौके पर पवन शर्मा, अनुज शर्मा, रानी देवी, आदित्य राणा, सुरेश अग्रवाल, महावीर, अमित शर्मा, भूरी, रश्मि रावत, नेहा रावत, आकाश शर्मा, पंकज शर्मा, तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।