चीनी मिल अधिक इंडेंट जारी करे: सुशील राठी, किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी में बैठक की गई

रुड़की । उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी में किसानों की समस्याओं को लेकर लिब्बरहेडी गन्ना समिति के निदेशक एवं चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी के नेतृत्व में मिल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई, सुशील राठी ने बताया कि फिलहाल गेहूं बुआई का कार्य चल रहा है जिस कारण मिल को गन्ना इंडेंट अधिक जारी करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि किसानों के खेतों से गन्ना कटकर मिल में जल्दी चला जाए और किसान उन खेतों में गेहूं बो सकें, उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन को यह भी कहा गया है कि इस बात का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए कि इंडेंट इस ढंग से जारी किया जाए कि मिल में अधिक भीड़ ना हो और किसान अपना गन्ना तौलकर जल्दी वापस चलें जाएं, इसके अलावा ठण्ड में अलाव जलाने की व्यवस्था करने को भी कहा गया, बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन गन्ना किसानों के पास गन्ना अधिक है और उनका बेसिक कोटा कम है उनका अतिरिक्त बॉन्ड भी नियमों के तहत किया जाएगा, बैठक में गन्ना भुगतान को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर मिल महाप्रबंधक लोकेन्द्र लाम्बा ने 30 अप्रैल तक के गन्ने के भुगतान के नौ करोड़ छियत्तर लाख साठ हज़ार दो सौ इक्कीस रूपये (9,76,60,221) के चैक बैठक में उपस्थित गन्ना समिति के सचिव जय सिंह को दिए तथा बाकी बचे 14 मई तक के गन्ने का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया, सुशील राठी ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आनी चाहिए, और यदि घटतोली की जाती है तो सम्बंधित एवं मिल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी!
इस अवसर पर समिति के निदेशक ब्रजपाल सिंह,राजदीप सिंह, प्रेम सिंह, समिति के सचिव जय सिंह, किसान अनिल कुमार, मोहित चौधरी, राजवीर सिंह, पारुल कुमार, अवनीश कुमार, मिल महाप्रबंधक लोकेन्द्र लाम्बा, गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *