सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव ज्ञद्धापूर्वक मनाया गया, हेमकुंड साहिब से आए हजूरी रागी लखविंदर सिंह ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया
हरिद्वार । प्रेम नगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल पर सिख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव ज्ञद्धापूर्वक मनाया गया। हेमकुंड साहिब से आए हजूरी रागी लखविंदर सिंह ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह ने कहा कि पिछले चार वर्ष से सिख समाज गुरुद्वारे के लिए शांतिपूर्वक धरना दे रहा है। सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। जिस प्रकार किसान अपनी मांगो को लेकर दिल्ली में धरना दे रहे हैं। उसी प्रकार ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए भी दिल्ली कूच करना पड़ेगा। शासन प्रशासन बार बार सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहा है गुरुद्वारे के लिए भूमि नहीं दे रहा। किसी भी धरने को चार वर्ष बहुत होते हैं। लेकिन सरकार सिख समाज की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। इस अवसर पर तरलोचन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, जगतार सिंह, संतोख सिंह, जितेंद्र सिंह, जसबीर सिंह, इनकार सिंह, सुरेन्द्र कौर, गुरदीप कौर, गुरचरण कौर, दीप कौर, कुलवंत कौर, जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे।