रानीपुर। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गौरैया संरक्षण अभियान* के तहत गौरैया लौट आ मेरे आंगन कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ विनय सेठी नोडल अधिकारी पर्यावरण जागरूकता एवं मूल्य चेतना प्रकोष्ठ उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखंड, प्रधानाचार्य नरेश चौहान व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान संयुक्त रुप से मां सरस्वती दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत डॉ विनय सेठी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गौरैया किस प्रकार विलुप्त हो रही है एवं हम उसे अपने आंगन में किस प्रकार उन्हें ला सकते हैं । इस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया व्याख्यान को सुनकर स्वयंसेवी बड़े ही उत्साहित हुए और अपने विद्यालय प्रांगण में कम से कम 10 बॉक्स गोरैया आश्रय लगाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए और गौरैया को पर्यावरण मित्र बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य कामना की। इस अवसर पर आचार्य हरीश श्रीवास्तव ,दीपक कुमार ,रूद्र प्रताप शास्त्री ,बृजेश कुमार, अंकेश कुमार सुमन त्यागी,हेमा जोशी आदि सभी आचार्य उपस्थिति रहे।
Leave a Reply