भगवान शिव की कथा से शरीर, वाणी, मन द्वारा किए गए पाप धूल जाते हैं: रमेश सेमवाल, ज्योतिष गुरुकुलम् रुड़की में शिव महापुराण की कथा प्रारंभ
रुड़की । ज्योतिष गुरुकुलम्,पुरानी तहसील रुड़की में आज से श्री शिवमहापुराण प्रारंभ हुई।कथावाचक आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास के शुभ अवसर पर शिव पुराण सुनने का बड़ा लाभ मिलता है।भगवान शिव प्रसन्न होते है और भक्तों के कष्ट दूर करते हैं।कथा व्यास आचार्य रमेश सेमवाल महाराज जी ने कहा कि कलयुग भक्ति प्रधान है।कलयुग में भक्ति से भगवान प्रसन्न होते है।उन्होंने कहा कि श्रावण मास में पृथ्वी पर विचरण करते हैं,जो भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं तो उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है।भगवान शिव कल्याण कारी देव है,जो भक्तों का कल्याण करते हैं।भगवान शिव गंगा जल के अभिषेक से विशेष प्रसन्न होते है।भगवान शंकर ने संसार के कल्याण के लिए विष का पान किया और नीलकंठ कहलाए,इसलिए सभी भक्तों को भगवान शिव की अराधना करते हुए सबके मंगल की कामना करनी चाहिए।भगवान शंकर जटाओं में गंगा जी को धारण करते हैं।गले में सर्प धारण करते हैं।भगवान शंकर का पंचाक्षरी मंत्र जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।महामृत्युंजय पाठ करने से मृत्यु तुल्य कष्ट दूर हो जाते हैं।शिव कल्याण स्वरूप देवता है जो जगत का कल्याण करते हैं।आज सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाओं ने भजन गाए।कथा व्यास आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने भगवान शंकर की महिमा का बखान किया।उन्होंने बताया कि शिव महापुराण आगामी बारह अगस्त तक चलेगी।कथा में राधा भटनागर,चित्रा गोयल,संजीव शास्त्री,प्रकाश शास्त्री,सुलक्षणा सेमवाल,अदिति सेमवाल,परीक्षा वर्मा,पूजा वर्मा,रेनू शर्मा, सोनिया सिंह,अंजु धीमान व मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।