श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष संस्थान पर तीन दिवसीय माँ बगलामुखी महोत्सव का हुआ समापन, संतो से भक्तों ने लिया आशीर्वाद

रूड़की । विनायक कुंज,गणेशपुर स्थित श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ ट्रस्ट में चल रहे देवी माँ बगलामुखी जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान हवन यज्ञ का समापन पूजा-अर्चना विधि विधान के साथ किया किया।इस अवसर पर मां के श्रद्धालुओं को मां का प्रसाद भंडारे के रूप में वितरित किया गया,वहीं समापन के अवसर पर कामख्या गुवाहाटी,नर्मदा मध्यप्रदेश व हरिद्वार से आए सिद्ध साधु संतों का भी भक्तों ने आशीर्वाद लिया।रुड़की मेयर गौरव गोयल ने भी संस्थान पहुंचकर मां बगलामुखी और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा पूजा अर्चना कर यज्ञ में अपनी आहुति दे दी।विनायक कुंज गणेशपुर स्थित श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ ट्रस्ट के संस्थापक एवं देवी माँ बगलामुखी के उपासक आचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि माँ बगलामुखी के प्रकट दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय विशेष अनुष्ठान यज्ञ हवन का कार्यक्रम का आयोजन संस्थान में किया गया था,जिसका सोमवार को विधि-विधान,पूजा-अर्चना के साथ समापन किया गया।इस अवसर पर दूरदराज से आए साधु संतों ने भी के समापन अवसर पर यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने बताया कि समापन के अवसर पर नर्मदाखण्ड मध्यप्रदेश से योगी त्यागीनाथ जी महाराज,कामक्ष्या गुवाहाटी से महंत गोविंदगिरी जी महाराज,जूना अखाड़ा हरिद्वार से महंत भीष्म गिरी जी महाराज व अन्य सिद्ध साधु संत संस्थान में पहुंचे थे,जिन्होंने भक्तों को आशीर्वाद दिया,साथ ही साथ सवा कुंटल अभिमंत्रित लुशपों के द्वारा माँ बगलामुखी जयंती के अवसर पर विशेष माँ का पूजन किया गया,जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु संस्थान में पहुंचे और माँ का आशीर्वाद लिया।आचार्य लोकेश शास्त्री ने कहा कि दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या मां बगलामुखी है।इनकी कृपा से साधक का जीवन हर प्रकार की बाधाओं से मुक्त हो जाता है।सारे ब्रह्माण्ड की शक्ति मिल कर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती।माता बगलामुखी की पूजा करने से शत्रुओं की पराजय होती है और सभी तरह के वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है।मां बगलामुखी की पूजा से लाभ शत्रुनाश,वाकसिद्धि,वाद-विवाद में विजय आदि के लिए मां बगलामुखी की साधना काफी शुभ एवं लाभ पहुंचाने वाली है। बगलामुखी मां की उपासना से हर प्रकार के तंत्र से निजात मिलती है।इस अवसर पर मां का दरबार फूलों के साथ सजाया गया।इस दौरान भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन,नागेंद्र ध्यानी,गणेश सेमवाल,पंकज जोशी,रविंद्र उनियाल,पिंकी सैनी,माया रावत,सुषमा,सुनीता,सेमवाल,रेखा, गुंजन गुप्ता,अर्चना,उषा जोशी, निशा मारवा, रेखा, नेहा,अंजु गोयल, प्रीती त्यागी,प्रेमलता वशिष्ठ,सीमा चौहान,ऋषि,नरेश त्यागी,नवीन त्यागी,मनोज त्यागी गरिमा, सरिता,आदित्य आदि श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *