राजनीति कभी समाज बदलने का काम नहीं करती: योगगुरु रामदेव, पतंजलि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय शास्त्र श्रवण प्रतियोगिता का समापन

हरिद्वार । पतंजलि विवि के कुलाधिपति योगगुरु रामदेव ने बुधवार को कहा कि दुनिया में तीन बड़ी ताकतें धर्मसत्ता, अर्थसत्ता और राजसत्ता जो पूरी व्यवस्था को नियंत्रित करती हैं। युगों से धर्मसत्ता ही समाज की दशा-दिशा तय करती है। राजनीति कभी समाज बदलने का काम नहीं करती। कहा कि अगले 20-25 वर्ष बाद भारत ही नहीं पूरे विश्व का भविष्य पतंजलि योगपीठ से तय होगा। ऐसा व्यक्तित्व, चरित्र, नेतृत्व हम यहां गढ़ रहे हैं। उन्होंने यह बातें पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित तीन दिवसीय शास्त्र श्रवण प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। योगगुरु ने कहा कि देश को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैचारिक रूप से सशक्त नेतृत्व की आवश्कता है। प्रति कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, मानविकी संकायाध्यक्षा डॉ. साध्वी आचार्य देवप्रिया, आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतम्भरा, डॉ. मयंक अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, स्वामी परमार्थदेव, स्वामी आर्षदेव, स्वामी ईशदेव, कविराज मनोहर लाल आर्य, आचार्य विजयपाल प्रचेता आदि ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व मूल्यांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *