भगवानपुर। घाड़ क्षेत्र के मसाई कला गांव में संदिग्ध बुखार के चलते जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाव पहुंच कर लोगो के स्वास्थ्य की जाच की। ओर ब्लड के नमूने भी लिए। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में अभिषेक गर्ग, मानवी विस्वास, सादाब, फार्मसिस्ट विकास कुमार, उमेश वर्मा ने घाड़ छेत्र के गांव में मसाई कला में पहुंच कर सन्दिग्ध बुखार के चलते कैंप लगाकर लोगों की जांच पड़ताल शुरू की है। जिसमे टीम ने 55 लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये है। जिसमे प्राभिक जाच में 3 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए एक ग्रामीण में टाइफाइड की पुष्टि हुई 98 लोगों शिविर में पहुंच पाए जिनके स्वास्थ्य की जांच की गई। और दवाई भी निशल्क वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अभिमन्यु ने बताया कि गांव में ज्यादातर लोग बुखार से पीड़ित मिले जिनके ब्लड सेम्पल लिये गये सैंपल में प्रारंभिक जांच में तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं। साथ ही अन्य लोगों को दवाई वितरित की गई हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने की जानकारी देते हुए अपने आसपास गंदगी ने फैलने देना। और पूरे कपड़े पहने की सलाह भी दी।
Leave a Reply