अंकिता भण्डारी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की, सरकार से दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की

रुड़की । विभिन्न संगठनों ने अंकिता भण्डारी की प्रथम पुण्यतिथि पर शिवाजी चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि एक वर्ष बीतने पर भी दोषियों को सजा न दिला पाना दोषियों को राजनीतिक संरक्षण देना प्रतीत होता है। अधिवक्ता राकेश चौहान ने कहा कि सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक अंकिता को न्याय नहीं मिला। कैप्टन देव सिंह सांवत, कैप्टन गौर सिंह भण्डारी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी दोषियों को कठोर सजा दे रहे हैं। उत्तराखंड में भी उसी तरह कठोर दंड और त्वरित न्याय की जरूरत है। इस दौरान मातवर सिंह रावत,आनंद सिंह कुंवर, विजय सिंह पंवार,योगम्बर सिंह रौथाण, प्रदीप बुडाकोटी,बबूलू नेगी, महादेव पाण्डेय,भगत सिंह नेगी, नन्दन सिंह रावत,शिव चरण बिंजौला,,भरत सिंह, रमेशचंद्र सिंह बिष्ट, बलबीर सिंह बिष्ट,वी एस रावत,महिताब सिंह रावत, मनीराम पटवाल,अमर सिंह बिष्ट,सरोज बड़थ्वाल, कुसुम ढौंडियाल,भारती मैदोला, महिला अध्यक्षा नन्दा ऐरी, जगदीश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष चौधरी प्रवीन, दिनेश बडोला, भगवती प्रसाद बुडाकोटी, मायाराम भट्ट जस राम ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share