भगवानपुर पुलिस ने किया अलग-अलग हुई दो चोरियों का खुलासा, घर से मोबाइल और दुकान से कीटनाशक चुराए थे
भगवानपुर । पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात पुलिस को सिरचंदी गांव निवासी अजीम ने तहरीर देकर घर में रखा मोबाइल चोरी किए जाने की बात बताई।
वहीं सिकंदरपुर गांव निवासी रोहित धीमान ने गांव में ही किसान खाद बीज भंडार की दुकान की हुई है। दुकान स्वामी बुधवार रात अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। जब सुबह वहां पहुंचा तो दीवार में सेंध लगी देखी। पुलिस को तहरीर देकर कीटनाशक के 23 पैकेट व एक सीसीटीवी कैमरा के साथ ही 1000 की नगदी चोरी किए जाने की बात बताई। पुलिस ने दोनेां ही मामले दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू की। पुलिस को सिकंदरपुर गांव के समीप एक युवक संदिग्ध सामान के साथ खड़ा दिखाई दिया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चोरी किया हुआ। मोबाइल फोन व खाद की दुकान से चोरी किए गए 23 पैकेट कीटनाशक, कैमरा, हथोड़ा व एक चाकू भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम साकिर उर्फ साकिब निवासी सिकंदरपुर बताया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि चोरी के सामान के साथ पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।