मंगलौर में अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान के भाई की कार पर की ताबड़तोड़, इलाके में फैली दहशत, बदमाश फरार

मंगलौर । मंगलौर में अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान के भाई की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग में ग्राम प्रधान का भाई तो बाल-बाल बच गया लेकिन उसके साथ बैठे उसके एक मित्र को लगभग 4 गोली लगना बताया गया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवानपुर चंदनपुर के ग्राम प्रधान नौशाद अली का भाई अपने कुछ मित्रों के साथ अपनी बहन के घर से रविवार की देर रात में वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बिझौली फ्लाईओवर अंडरपास पर पहुंचा तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसकी कर पर हमला कर दिया, जिसके चलते कार में बैठे उसके साथी गुलशद पुत्र मकसूद निवासी भगवानपुर चंदनपुर थाना कोतवाली मंगलौर को कई गोलियां लगी हैं। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *