आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के जवान गुणानंद चौबे, असम राइफल में थे वारंट ऑफिसर

 

देहरादून ।   मणिपुर में हुए आतंकी हमले में सुंई खैसकांडे निवासी के 22 बटालियन असम राइफल में तैनात वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे (56) शहीद हो गए। चौबे की शहादत की सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सुंई खैसकांडे गांव के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया सेना से सूचना मिली है कि असम राइफल में वारंट ऑफिसर पद पर तैनात गुणानंद चौबे पुत्र स्व. हरिदत्त चौबे सोमवार सुबह मणिपुर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। चौबे ने बताया कि शहीद का परिवार वर्तमान में दिल्ली के द्वारिका में रहता है। शहीद अपने पीछे पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि शहीद क बेटा इंजीनियर है और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। शहीद चार भाइयों में सबसे छोटा था।

चौबे की शहादत पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख योगेश मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, गोविंद वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, सचिन जोशी, राजू गड़कोटी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शहीद के भाई गोविंद चौबे में बताया कि गुणानंद होली के बाद अपने पैतृक गांव आए थे। शारदीय नवरात्रि में पूजा अर्चना के लिए घर आने की बात कर रहे थे, लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने ने बताया मंगलवार को शहीद का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा या पैतृक गांव में यह जानकारी नहीं मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share