उप जिलाधिकारी, सीओ मंगलौर ने लोकसभा चुनाव को लेकर की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा, सेक्टर मजिस्ट्रेट को सभी बूथों की बारीकी से जांच कर, पूरी जानकारी साझा करने के आदेश दिए
भगवानपुर । उप जिलाधिकारी, सीओ मंगलौर ने थाना परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक बैठक आयोजित कर लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। शुक्रवार को आयोजित बैठक में उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार व सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के साथ वार्ता कर सूचना साझा की।
बैठक में अति संवेदनशील, संवेदनशील पोलिंग बूथों पर चर्चा की गई। साथ ही जिन बूथों, केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है, उन्हे बेहतर करने पर भी चर्चा की गई। उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की,ज्वालापुर, झबरेड़ा विधानसभा के कुछ बूथ आते हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को सभी बूथों की बारीकी से जांच कर, पूरी जानकारी साझा करने के आदेश दिए गए है। सभी बूथों पर समय रहते ही सारी व्यवस्था दुरुस्त की जाए। कहा कि जनरल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुरी जानकारी होनी जरूरी है।