रुड़की । भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने औपचारिक तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले शहर में रोड शो निकाला गया। पार्टी नेताओं ने एकजुटता पर जोर दिया। आवास विकास कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के कार्यालय का उद्घाटन किया। सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि जिलाध्यक्ष और प्रभारी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। संगठनात्मक जिले रुड़की को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करेंगे। नए जिले बनाकर संगठन को और मजबूती दी गई है। सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना आसान होगा। भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तौर पर कार्य कर रही है देश एकजुट होना चाहिए न कि धर्म और जातियों में बंटा हुआ। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में सभी धर्मों के जनप्रतिनिधियों ने भाजपा में अपनी आस्था जताई है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि कहा कि कहा जाता था कि भाजपा शहरी क्षेत्र में मजबूत रहती है। लेकिन इस मिथक को खत्म करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा मजबूत हुई है। प्रदेश मंत्री और रुड़की जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता का मान सम्मान बरकरार रहे उनकी बात सही स्थान तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू और अभिषेक चंद्रा ने किया। इससे पहले रोड शो भी निकाला गया। रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से एचएम कपूर, केतन भारद्वाज, लावण्य सिंघल आदि ने सांसद का सम्मान किया।
Leave a Reply