करवाचौथ के कार्यक्रम में जमकर थिरकी महिलाएं, उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम, जेएम नमामि बंसल रही मुख्य अतिथि
रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से करवाचौथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर तथा आसपास के क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए फिल्मी गीतों की धुन पर डांस किया।रामनगर चौक के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएम नमामि बंसल ने सभी को करवाचौथ पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मिल-जुलकर पर्व मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की अपनी विविधता है। कहा कि सुहागिनों के लिए करवा चौथ का विशेष महत्व है। दायित्वधारी डॉ. कल्पना सैनी ने सभी को करवाचौथ की बधाई दी। समाजसेविका मनीषा बत्रा ने भी सभी को करवा चौथ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहने चाहिए। कार्यक्रम संयोजक एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान महिलाएं हिंदी फिल्मी गीतों पर झूमी। इस दौरान मंगलौर मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, डिंपल नंदा, पूनम छाबड़ा, शीतल भल्ला, डिंपल सोई, मीनू शर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रीति, मंजू, प्रियंका, नीरू बडेरा, शिल्पी शर्मा, बबीता, सपना भल्ला, किरण आहूजा, अर्पणा, चंचल लूथरा, अंशु, नेहा, गीता बेदी, वीरमति देवी, कविता, रीता लूथरा आदि मौजूद रहे।