महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड सम्मान से नवाजा जाएगा, भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को आयोजित होगा कार्यक्रम

हरिद्वार। भाजपा महिला मोर्चा सामाजिक राजनीतिक कृषि व अन्य सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड से नवाजा जाएगा । इस क्रम में शनिवार को 2:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिसमें पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा के विधायकों के अलावा वर्ष 2022 में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके नेताओं के साथ ही पार्टी के सभी जिला व मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी/ संयोजिका रुचि भट्ट, कार्यक्रम की प्रदेश सह संयोजिका नेहा शर्मा मार्गदर्शन करेगी । विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहित सम्मानित करने का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाने और सभी में आत्मनिर्भरता के लिए जुनून पैदा करना है ताकि सभी आत्मनिर्भर भारत बन सके। भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में बहुत महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनकर दिखाया है। किसी ने खेती-बाड़ी के कार्य में अपने आप को साबित किया तो किसी ने राजनीति ,सामाजिक और औद्योगिक क्षेत्र में काफी अच्छा किया है उन्होंने बताया कि आशाओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों महिला पंचायत प्रतिनिधियों और महिला सोशल वर्करों को प्रोत्साहित किया जाएगा । ताकि वह समाज व राष्ट्र के निर्माण में और अच्छे से भूमिका निभा सके । उन्होंने बताया है कि आत्म निर्भर बनी महिलाओं से लेकर दूसरों को रोजगार स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने वाली महिलाओं, सामाजिक सुधार , जागृति लाने में अपनी विशेष भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड के सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में उत्साह है और भाजपा महिला मोर्चा इस कार्यक्रम की खूबसूरती को बढ़ाने में लगा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *