रुड़की में एक माह तक मिलेगा मुफ्त में चाय-समोसा, रेलवे स्टेशन के बाहर से की गई रोटरी चाय की शुरुआत
रुड़की । कोहरे और शीतलहर में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए रोटरी चाय की शुरुआत की गई है। एक माह तक अलग-अलग जगहों पर रोजाना सुबह जरुरतमंदों को चाय पिलाई जाएगी। साथ में समोसा और बिस्कुट भी दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहर से रोटरी चाय की शुरुआत की गई। पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने चाय पी। साथ में समोसा और बिस्कुट भी खाने को दिया गया। शीतलहर में गरमा गरमा चाय पीने और समोसा खाने के बाद जरूरतमंद काफी उत्सुक नजर आए। रोटेरियन अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी टीम सुबह नौ बसे से साढ़े नौ बजे तक अलग-अलग स्थानों पर लोगों को मुफ्त में चाय पिलाएगी। साथ में समोसा और बिस्कुट भी दिया जाएगा। क्लब के सदस्यों में राजीव पृथी, रमेश रावल , अनुभव गुप्ता, हिमांशु पुंडीर, संजीव कौशल, डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉक्टर मधुलिका, डॉक्टर विकास त्यागी, अर्पित अग्रवाल, पंकज गुप्ता, सौरब जैन, प्रमोद कीर, श्वेता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।