रुड़की में अंडा विक्रेता युवक की मामूली झगड़े में बाल्टी से प्रहार कर की निर्मम हत्या
रुड़की । रुड़की में अंडा विक्रेता युवक की मामूली झगड़े में बाल्टी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू (35) आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास अंडे बेचता है। दुकान से थोड़ी दूरी पर मंगलवार देररात उसके दोस्त की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। आकाश अपने दोस्त का झगड़ा शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचा। इस बीच दोस्त के साथ झगड़ रहे युवकों ने आकाश पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने पास में रखी एक स्टील की बाल्टी उठाई और आकाश की छाती और सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।