केवल कन्या पाठशाला इन्टर कॉलेज मंगलौर के प्रांगण में रोपित किए गए 10 पीपल के पौधे

 

रूड़की । एशोसियेशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल एलायंस क्लब रूडकी के सहयोग से केवल कन्या पाठशाला इन्टर कॉलेज मंगलौर के प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पीपल के 10 वृक्ष लगाये गये। जिनका विधि विधान से पूजा अर्चना पंडित अनिल शर्मा के द्वारा की गई।
कार्यक्रम के संयोजक एवं कालेज प्रबंधक डाॅ. रविन्द्र कपूर ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि पीपल का वृक्ष देवता के समान होता है हम इसकी पूजा करते है। पीपल के वृक्ष पर देवता विराजमान रहते है। उन्होने कहा कि पीपल का वृक्ष सबसे ज्यादा आक्सीजन देता है इस वृक्ष को आक्सीजन जनरेटर भी कह सकते है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड माॅ के नाम की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए अपने पिता स्वः श्री शिवराज कपूर एवं माताजी स्वः श्रीमती कमला कपूर जी के नाम पर एक एक पीपल का वृक्ष लगाया।
श्रीमती इन्दू कपूर जी ने अपने पिता स्वः वेद प्रकाश मेहता एवं माताजी स्वः श्रीमति शकुन्तला मेहता जी के नाम पर दो पीपल के वृक्ष लगाये। रूडकी शहर के उधोगपति एवं समाजसेवी एच. एम. कपूर ने अपने पिता स्वः श्री मूलराज कपूर एवम माताजी स्वः श्रीमती लाजवंती देवी कपूर जी के नाम पर पीपल के वृक्ष लगाये। कालेज के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश सैनी ने अपने पिता स्वः श्री अतर सिंह सैनी एवं माताजी स्वः श्रीमती कमला देवी सैनी के नाम पर पीपल के वृक्ष लगायें ।एशोसियेशन आफॅ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के आई आई सी मेम्बर एली अरविंद गुप्ता ने कहा कि केवल कन्या पाठशाला इन्टर कॉलेज मंगलौर ने जो यह पीपल के वृक्ष लगाये है यह बहुत पुण्य का कार्य है पीपल के वृक्ष से जो आक्सीजन निकलेगी वह कालेज के साथ साथ आसपास के क्षेत्रवासियो को भी मिलेगी जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहेगा। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली अनिता गुप्ता ने कहा कि पीपल के वृक्ष की आयु 200 वर्ष से भी अधिक होती है। यह वृक्ष हमे सैकड़ो वर्षो तक आक्सीजन देता रहेगा इसलिए हम सभी को पीपल देवता के वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे वातावरण शुद्ध रहे। एशोसियेशन ऑफ एलायंस क्लब के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने कहा कि यदि हमे सृष्टि को बचाना है तो हमे वृक्ष लगाने होगे। हमे प्लास्टिक एवं प्लास्टिक से बने सामानो का बहिष्कार करना चाहिए प्लास्टिक धरती को सबसे ज्यादा दूषित करती है। क्लब के सचिव विवेक गुप्ता अंजलि, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता दिव्या, भाजपा के जिला महामन्त्री प्रवीण सिन्धु, भारत विकास परिषद समपर्क शाखा मंगलौर के अध्यक्ष प्रवीण सब्बरवाल, राजीव गोयल, गऊ शाला के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, विशाल गोयल, प्राची गोयल, दिलीप प्रधान, मीनू प्रधान, पूर्व प्रधानाचार्य सविता वत्स, सुधीर त्यागी आदि ने भी वृक्ष लगाये।अन्त में कालेज की प्रधानाचार्य डाॅ. दीपा सैनी ने सभी सम्मानित अतिथियो का आभार प्रकट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *