योगदा सत्संग ध्यान मंडली ने भेंट की 20 पीपीई किट, डॉ मधुसूदन शर्मा ने कहा आगे भी जारी रहेगा कार्य

रुड़की । वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं।इसी कड़ी में बजाज हेल्थ केयर फाउंडेशन ने मुंबई के आयकर उपायुक्त मधुकर आंनद की मदद से कोरोना से बचाव के लिए कुछ चिकित्सीय सामग्री योगदा सत्संग ध्यान मंडली रूड़की के संयोजक डॉ मधुसूदन शर्मा के पास भेजी है। इस सामग्री के वितरण का कार्य गुरु पूर्णिमा से कुष्ठ आश्रम में मास्क, सेनेटाइजर, राशन वितरित करके प्रारंभ हुआ। बुधवार को रुड़की सिविल अस्पताल के लिए 20 पी पी ई किट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल को प्रदान की। डॉ मधुसूदन शर्मा ने बताया कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। डॉ मधुसूदन शर्मा ने इस कार्य में सहयोग के लिए वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ एस के कौशिक, मुम्बई से भारतीय राजस्व सेवा में आयकर उपायुक्त मधुकर आनंद का आभार प्रकट किया है।किट भेंट के जाने के समय विक्रमशिला हिंदी विद्या पीठ के उपकुलसचिव व वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन व हरिमोहन शर्मा भी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *