उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार, 389 नए मरीज मिले, नौ की मौत, हरिद्वार में आज फिर सबसे ज्यादा 178 केस
हरिद्वार । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार पार पहुंच गई है। वहीं, आज 389 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या में साढ़े तीन हजार से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं, सोमवार को प्रदेश में नौ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में छह संक्रमितों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 178 केस हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 110, उत्तरकाशी में दो, टिहरी में सात, रुद्रप्रयाग में एक, पिथौरागढ़ में तीन, नैनीताल में 25, देहरादून में 41, चंपावत में तीन, चमोली और अल्मोड़ा में छह-छह मरीज सामने आए हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में 6301 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 134 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी भी 3547 एक्टिव केस हैं। मरीजों की डबलिंग दर 23.34 दिन पहुंच गई है। जबकि रिकरवरी रेट 62.88 फीसदी पहुंचा है।