भगवान श्रीकृष्ण का जीवन अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं, कहा गीता में भक्ति, ज्ञान, योग व कर्म का जो महान संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक
रुड़की । कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भक्ति, ज्ञान, योग व कर्म का जो महान संदेश दिया है, वह आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि लोगों को श्री कृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए। उनके द्वारा स्थापित सामाजिक मूल्यों एवं संस्कारों से आने वाली पीढ़ी का निर्माण कर प्रदेश एवं देश के परंपराओं को संरक्षित करने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर और मास्क का प्रयोग करें ।