शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नामित सभासद रीना तोमर का किया स्वागत, अध्यक्ष ने कहा रीना तोमर संगठन की एक कर्मठ कार्यकर्ता
शिवालिक नगर । आज टिहरी विस्थापित कॉलोनी मैं चेयरमैन राजीव शर्मा के नेतृत्व में शिवालिक नगर पालिका परिषद में रीना तोमर को नामित सभासद मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा रीना तोमर संगठन की एक कर्मठ कार्यकर्ता है और संगठन ने जो उन पर भरोसा दिखाया है मुझे पूरा विश्वास है कि वह पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान करेंगी। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि रीना तोमर सभासद नामित हुई है निश्चित रूप से यह उनके द्वारा सक्रिय रूप से किए गए कार्यों का परिणाम है वह पढ़ी-लिखी जुझारू और संघर्षशील कार्यकर्ता है और लगातार क्षेत्र में जन सेवा करती आ रही हैंनामित होने से निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता को काफी फायदे होंगे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर परभाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, सभासद बबीता देवी, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, अंशुल शर्मा, शाइस्ता खान, रितेश गौड़, पुरुषोत्तम भारती, एसपी बोटीयाल, आर् ए उपाध्याय, प्रह्लाद कुमार, नितिन कुमार, अमरनाथ ठाकुर ,हिमांशु, सतेंद्र पंवार आदि उपस्थित रहे।