हरिद्वार में सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों का हुआ स्वागत, जिला महामंत्री विकास तिवारी बोले, सभी नामित पार्षद भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता, भाजपा पार्षद दल की बढ़ी ताकत
हरिद्वार । शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी के खन्ना नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर सभी नव मनोनीत पार्षदों का स्वागत और अभिनंदन किया गया । स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मंत्री मदन कौशिक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने की स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री विकास तिवारी , नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, पांचो मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी,राजकुमार अरोड़ा , नागेंद्र राणा ,आशुतोष चक्रपाणि ,मयंक गुप्ता,अनिरुद्ध भाटी उपस्थित रहे । नामित पार्षदों में कमल किशोर बृजवासी ,किशन बजाज ,श्रीमती पुष्पा शर्मा, सुरेश शर्मा,गौरव बांगा, गौरव भाटिया , शक्ति त्यागी, योगेंद्र अग्रवाल, विपिन शर्मा ,प्रिंस लोहाट, प्रमोद सैनी, हारून खान रहे । इस अवसर मुकेश कौशिक जी एवम सभी वक्ताओं ने कहा कि सभी नामित पार्षद भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है और भाजपा की रीति नीति के वाहक है सभी के आने से भाजपा पार्षद दल की ताकत बढ़ी है और निगम में शहर हित के लिए ओर जोर से आवाज बुलंद की जाएगी । संगठन ने आप लोगो पर जो भरोसा दिखाया है उस पर सभी खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जिस प्रकार से सभी नामित कार्यकर्ता पूर्व पार्टी के अनेक दायित्व पर कार्य करते करते हैं आज नामित हुए हैं निश्चित रूप से यह उनके सक्रिय रूप से किए गए काम का परिणाम है इस समय से न केवल हरिद्वार विधानसभा अपितु रानीपुर विधानसभा में भी आगामी चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिलेगी
नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा हरिद्वार नगर निगम में अब पहले से अधिक विकास कार्य होंगे क्योंकि सभी पार्षद जुझारू है संघर्षशील है और अपने अपने क्षेत्र में वे जन सेवा करते रहे हैं इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती अन्नू कक्कड़ प्रीत कमल सारस्वत दीपक टंडन सुभाष सैनी सिद्धार्थ कौशिक आशीष शर्मा आभा शर्मा सविता यादव ठाकुर इंद्रपाल पार्षद मनोज प्रालिया विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।