नगर निगम की बोर्ड बैठक स्थगित, अगले सप्ताह तक के लिए बैठक स्थगित
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की बोर्ड बैठक के दृष्टिगत कल हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक में अधिकांश पार्षदों द्वारा ये जानकारी दी गई कि उनके कुछ प्रस्ताव एजेंडे में सम्मिलित होने से छूट गये हैं,जिस कारण से जनहित में बैठक को अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया जाय,ताकि सभी पार्षदगणों के प्रस्ताव समिलित किये जा सके।उन्होंने बताया कि उक्त् कारणों से कल होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है।