Advertisement

कांग्रेस विधायक ने यूपीसीएल अफसरों को सुनाई खरी-खोटी, लोगों की शिकायत पर तत्काल पहुंचे बिजलीघर

ज्वालापुर । ज्वालापुर विधानसभा सीट के युवा विधायक गुरुवार को लोगों की शिकायत पर तत्काल आर्यनगर स्थित बिजलीघर पहुंच गए। यहां बिजली का बिल जमा कराने पहुंचे लोगों को कनेक्टीविटी न होने के कारण करीब दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। मौके से किसी ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को फोन किया तो वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। लोगों को परेशानी होते देख विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। मौके पर मौजूद बुजुर्ग विमलकांत ने बताया कि कार्यालय में बिल जमा करवाने पहुंचे थे, लेकिन दो घंटे तक लोगों के बिल जमा नहीं हो रहे थे और वह लाइन में खड़े थे। उन्होंने बताया कि कार्यालय में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं थी। जिसकी जानकारी कुछ लोगों ने फोन से ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को दी। मौके पर पहुंचे विधायक रवि बहादुर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार ग्राहक से बिजली का बिल जमा करवाने के लिए मुनादी करवा रही है और जो बिजली का बिल जमा करने आ रहे हैं उनको किसी प्रकार की सुविधा भी नहीं दी जा रही। लोगों को घंटों तक लाइन में खड़ा रखा जाता है। जो भी ग्राहक इस बात पर कर्मचारियों से वार्ता करता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। बुजुर्ग व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सियां होनी चाहिए। जहां पर भी इस प्रकार की सुविधा नहीं होगी वहां कांग्रेस धरना देगी। इस अवसर पर पार्षद मेहरबान खान, अनिल भास्कर, सपना सिंह, जॉनी राजोर, शुभम, यशवंत सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *