परिवार के विकास के लिए अच्छी से अच्छी फसल का उत्पादन करे गन्ना किसान

रुड़की। आज ग्राम गोपालपुर मंगलौर में गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी.के.चौधरी के नेतृत्व वाली निरीक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्ना पर्यवेक्षक पृथ्वीराज सर्वे कराते हुए मिले। इसके उपरांत ग्राम अकबरपुर में श्री यशमोद कुमार गन्ना पर्यवेक्षक सर्वे कराते हुए मिले। बी.के. चौधरी ने बताया कि सभी किसानों को घोषणा पत्र बनना अनिवार्य है । एवं अपने नवीनतम भू अभिलेख समिति कार्यालय में गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से जमा करा लिए जाएं। बीके चौधरी ने किसानों से अनुरोध किया कि वह अपना गन्ना क्षेत्रफल का सर्वे गन्ना पर्यवेक्षक के साथ मिलकर मौके पर रहकर अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है । जिसका लाभ किसानों को आने वाले पेराई सत्र में मिलेगा । उन्होंने किसानों से कहा है कि फसल की देखभाल अच्छे ढंग से करें । समय से निराई गुड़ाई और सिंचाई करें ताकि अच्छे से अच्छा उत्पादन हो सके। उन्होंने कहा है कि जितनी अच्छी फसल होगी उतना ही किसान को आर्थिक रूप से लाभ होगा। उसकी आर्थिक समस्या दूर होगी और विकास की रफ्तार बढ़ेगी। सर्वेक्षण निरीक्षण टीम में बी.के. चौधरी, सुरेश पवार सुरेंद्र सिंह सम्मिलित है। मौके पर पृथ्वीराज चौहान सुबोध कुमार ,अनिल कुमार ,देवेंद्र कुमार मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share