देहरादून । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई से राज्य में एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान लगाया है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि 18 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून स्पीड पकड़ सकता है। 18 जुलाई को प्रदेश में पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है। वही 19 और 20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके लिए मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
Leave a Reply