रुड़की / कलियर । न्यू शिव कावड़ सेवा समिति इमलीखेड़ा द्वारा निरंतर बोलो की सेवा जारी है।शनिवार को भंडारे का पांचवा दिन है और बहुत ही शांति के लिए तरीके से भोलो की सेवा इमलीखेड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में की जा रही है।छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी कर रहे हैं भोलों की सेवा करने में मग्न है। भाजपा नेता अनिल पाल ने कहा कि श्रावण मास में भोले नाथ की कृपा बरसती है और भोले की सेवा करने से मनोकामना पूर्ण होती। सावन माह मे हिंदू समाज आदिकाल से भगवान शिव की आराधना भक्ति के साथ सामाजिक समरसता के पर्व के रूप में करता आया है। एक नाम, एक नारा, एक वेशभूषा बम बम भोले के आह्वान के साथ निराकार ब्रह्म भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित करके देश समाज व परिवार की समृद्धि की कामना की जाती है। इस मौके पर भंडारे में समिति के सदस्य मांगेराम पाल अनिल पाल, प्रेम सिंह पाल, सतीश पाल, बिरमपाल, अचपल सैनी, विनोद पाल, लोकेश पाल, डॉ विजय पाल, तेजपाल, राजीव सिंघल, सुभाष पाल, सेवाराम पाल, सुरेंद्र पाल, करण सिंह पाल, नरेंद्र पाल, अमित पाल, श्यामलाल पाल व विजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply