देहरादून । एक दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी तीन माह से मायके में रह रही पत्नी को बुधवार मायके से बुलाके अपने साथ विण लाया था। आपसी मतभेद के बाद उसने पत्नी के पेट में घूंसे मारे। पत्नी की मौत के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कहा कि गुरुवार को जिला मुख्यालय के समीप चैसर गांव के पास एक महिला का अधजला शव मिला था । शव का पंचायतनामा करने के उपरान्त पोस्टमार्टम किया गया। महिला की पहचान आनन्दी देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी किशन कुमार निवासी छेड़ा के तौर पर की गई । कहा कि प्रकरण में मृतका की मां सुनीता देवी निवासी मल्ला रियांसी वड्डा की तहरीर में उसके पति पर हत्या के आरोप लगाए गये थे।कहा कि आरोपी हत्या के दिन ही पत्नी को मायके से बुलाके अपने साथ जबरन लाया था। वह विण में वेल्डर का काम करता है। युवक ने आपसी कहासुनी के बाद पत्नी के पेट में घूंसे मारे। आरोपी ने कहा कि इस दौरान पत्नी की मौत के बाद शव ठिकाने लगाने की नियत से उसने उसे आग लगाई। एसपी ने कहा धारा 302, 304बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर वंदीगृह भेजा गया है। 22 साल की आनंदी देवी का विवाह 5 साल पूर्व छेड़ा के किशन के साथ हुआ था। वह तीन माह से अपने मायके रियांसी में रह रही थी। पुलिस ने बताया हत्या वाले दिन वह मायके रियांसी जाकर जबरन अपने साथ लाया। बुधवार को दिन में 2:30 बजे किशन कुमार ने अपने साले को फोन करके कहा था कि वह आनन्दी को घर भेज देगा। इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। मृतका की मां ने कहा है कि उसकी बेटी आनन्दी का पति किशन कुमार पहले भी उसकी बेटी को मारने की धमकी दे चुका था।
Leave a Reply