हरिद्वार: क्षेत्रीय खाद्यपूर्ती अधिकारी और राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, राशन में धांधली के आरोप में कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार । राशन में धांधली के आरोप में पथरी पुलिस ने बहादराबाद के क्षेत्रीय खाद्यपूर्ति अधिकारी और धारीवाला गांव के राशन डीलर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर क्षेत्रीय खाद्यपूर्ति बहादराबाद एमएस रावत ने बताया कि उनकी जानकारी में कोई मामला नहीं है। जहां तक रजिस्टर की बात है वह राशन डीलर बनाते है। सभी आरोप निराधार है।

पुलिस के अनुसार राशन डीलर जगत सिंह निवासी धारिवाला के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता शेखर कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी भोगपुर ने आरटीआई लगाकर राशन वितरण की जानकारी लेनी चाही जो राशन डीलर नहीं दे पाया। मामले में शिकायतकर्ता ने कोर्ट में राशन डीलर व क्षेत्रीय खाद्यपूर्ति अधिकारी एमएस रावत बहादरबाद पर मिलीभगत कर राशन को वितरण करने के बजाय उसे ठिकाने लगाने का आरोप लगाया। आरोप है कि जब डीलर से राशन वितरण का ब्योरा मांगा गया तो उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2019 से 30 दिसंबर 2021 तक राशन वितरण का उन्होंने कोई रजिस्टर नहीं बनाया है। जिस संबंध में उन्होंने शिकायतकर्ता को कोई जानकारी व कागजात देने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share