भगवानपुर में मंदिर के समीप अंग्रेजी शराब का ठेका हटाने को लेकर धरना, कहा- मंदिर के निकट शराब पीकर लोग करते है हंगामा
भगवानपुर । अंग्रेजी शराब का ठेका बस्ती और मंदिर के पास होने पर लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने ठेके पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रशासन से ठेके को वहां से हटाने की मांग की।
पूर्व प्रधान नरेश धीमान के नेतृत्व में लोगों ने नगर की बस्ती में अंग्रेजी शराब के ठेके का विरोध किया। उन्होंने नारेबाजी कर मौके पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कहा कि सर्विस लेन में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास पंडितों वाली गली, हनुमान मंदिर और पास ही में प्राचीन शिव मंदिर है। रात के समय तमाम लोग शराब पीकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। कहा कि मंदिर के निकट शराब पीकर लोग हंगामा करते रहते हैं। कहा कि इस परिसर से शारब का ठेका हटाया जाना चाहिए। कहा कि जब तक शराब का ठेका नहीं हटेगा, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर मनोज कपिल, नीरज शर्मा, चंदन कौशिक, शुभम पंडित, पारस सैनी, पवन शर्मा, सुरज कौशिक, कुलदीप शर्मा, अनिल पंडित, कमल वर्मा, भानू त्यागी, राजू आदि मौजूद रहे।