भगवानपुर में पांच अवैध कॉलोनियों एचआरडीए की टीम ने किया ध्वस्त, कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप
भगवानपुर । एचआरडीए की टीम ने जेबीसी से पांच अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कर दी। इस कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण इलाकों में इस वक्त अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इस पर एचआरडी की कार्रवाई लगातार जारी है। प्राधिकरण की टीम ने पांच अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि कस्बे में गुरुवार को दूसरे दिन भी पांच अवैध कॉलोनी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। जहां पर बाउंड्री की गई थी, उसको जेसीबी से हटवा दिया गया है।