मिल ने किया 16.26 करोड़ का गन्ना भुगतान, की किसानों से सस्ते दामों पर चर्खियों में गन्ना न बेंचकर सीधे शुगर मिल को आपूर्ति करने की अपील
रुड़की/ मंगलौर । उत्तम शुगर मिल की ओर से खरीदे जा रहे गन्ने का हर सप्ताह भुगतान किया जा रहा है। अब शुगर मिल ने 21 से 27 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 16.26 करोड़ रुपये समितियों के खातों में भेज दिया है। मिल प्रशासन ने किसानों से सस्ते दामों पर चर्खियों में गन्ना न बेंचकर सीधे शुगर मिल को आपूर्ति करने की अपील की है। उत्तम शुगर मिल के महा प्रबंधक गन्ना अनिल सिंह ने बताया कि किसानों से पेराई सत्र शुरू होने से पहले मिल प्रशासन ने वादा किया था कि उन्हें समय पर भुगतान किया जाएगा। उसी वादे के अनुसार किसानों को प्रति सप्ताह खरीदे गए गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान अपना गन्ना सस्ते दामों में चर्खियों पर न बेचें।