लंढौरा और मंगलौर की दो हत्याओं का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने की टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा
रुड़की । पुलिस ने मंगलौर कस्बे में हुई दो हत्याओं का खुलासा किया है। हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब एक लाख रुपये का सामान और देसी तमंचे बरामद किए गए हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल गुरुवार दोपहर रुड़की कोतवाली पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो हत्याएं हुई थीं। 25 नवंबर को देर रात गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली चालक नेत्रपाल (56) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र शिवम बालियान निवासी गांव करौंदा हाथी थाना बाबरी जिला शामली ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। दूसरी ओर मातावाला हसनबाग लंढौरा निवासी मोहम्मद आलम के भाई साकिब (21) आठ दिसंबर को दोपहर के वक्त घर से फोन से बात करते हुए निकले उसके बाद वापस नहीं लौटे।