हरिद्वार में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का 352वां प्रकाश पर्व, उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
हरिद्वार । सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व कनखल स्थित तीजी पात शाही गुरु अमर दास गुरुद्वारा में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन हुआ और अरदास की गई। साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया।श्रद्धालुओं ने मनोभाव से गुरु गोविंद सिंह का भावपूर्ण स्मरण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। ग्रंथी देवेंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन के बारे में बताया। मुख्य महंत रंजय सिंह ने अपने संदेश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक योद्धा, कवि और दार्शनिक थे। उनके विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। संयोजिका बिन्निंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार ने धर्म रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।