पंजाब के शाही इमाम के साथ कलियर विधायक ने की जियारत, देश में अमनों अमान की मांगी दुआएं

कलियर । पंजाब के शाही इमाम मौलाना मौ. उस्मान रहमानी लुधियानवी ने विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत कर देश में अमनों अमान की दुआएं मांगी। शाही इमाम रामपुर मदरसे में हुए एक जलसे में भी शामिल हुए थे। पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि पंजाब के शाही इमाम हजरत मौलाना मौ. उस्मान रहमानी लुधियानवी रामपुर के मदरसा इरफानुल उलूम में हुए एक जलसे में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने जलसे में पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब के बारे में तफसील से जानकारी दी और लोगों को इस्लाम के बारे में बताया। कहा कि मुलसमानों को हजरत मौ. साहब के बताए गए निर्देशों को पालन करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बुधवार को दरगाह साबिर पाक में जियारत कर देश में अमनों अमान और भाईचारे की दुआ की। इस मौके पर पूर्व हज समिति अध्यक्ष राव शेर मोहम्मद, नाजिम त्यागी, इस्तेकार प्रधान, आरिफ साबरी, शमशाद अली, नोमी मियां, कल्लू त्यागी, सलीम पीरजी, फारुख, आमिर और मोईन अदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share