कोई भी संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचित करे, मंगलौर में पुलिस ने ग्राम चौकीदारों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रुड़की / मंगलौर । मैं और मेरा चौकीदार कार्यक्रम को लेकर ग्राम चौकीदारों के साथ पुलिस ने बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित बैठक में ग्राम चौकीदारों की समस्याएं भी पुलिस ने सुनी। कहा कि बेहतर कार्य करने पर वह पुरस्कृत किए जाएगे। कोतवाली परिसर में ग्राम प्रहरियों के साथ इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा की ओर से मैं और मेरा चौकीदार कार्यक्रम को लेकर बैठक की। जहां पुलिस ने चौकीदारों का परिचय लेकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। पुलिस ने कहा कि चौकीदार को अपने गांव की हर गतिविधि के बारे में जानकारी रहती है। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचित करे। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठी, एचएम मोहम्मद आमिर, नंद किशोर भट्ट और अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।