डबल इंजन की सरकार ने जो कहा, वही करके भी दिखाया: योगेश चौहान, भाजपा किसान मोर्चा ने लिब्बरहेड़ी गांव में ग्राम परिक्रमा यात्रा शुरू की
रुड़की / मंगलौर । भाजपा किसान मोर्चा ने लिब्बरहेड़ी गांव से ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान और अभियान प्रभारी कुलदीप राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो कहा, वही करके भी दिखाया ।अन्नदाता किसान पांच सौ साल से राम-राम के संबोधन को अपने साथ लेकर चल रहे थे, भाजपा सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी है। एक तरफ रामलला का भव्य आगमन और दूसरी तरफ किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र प्रधान और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि भाजपा की ग्राम परिक्रमा यात्रा में जल संरक्षण, डिजिटल पेमेंट, स्वच्छता अभियान, लोकल फॉर वोकल, घरेलू पर्यटन, जैविक खैती, प्राकृतिक खेती, सुपर फूड और ग्रामीण खेल को यात्रा का हिस्सा बनाया गया है। वंचितों को योजनाओं का लाभ भी यात्रा के जरिए दिलाया जाएगा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सुशील राठी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। धामी सरकार ने किसानों के मुल्य में वृद्धि कर किसानों को तोहफा दिया है। इस मौके पर डाॅ मधू सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमित सैनी, सुधीर लोहान, रवि लोहान, परवेश, परितोष आदि मौजूद रहे।