रोटरी क्लब रुड़की के अधिष्ठापन समारोह में नए पदाधिकारियों ने किया कार्यभार ग्रहण, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रोटरी क्लब रुड़की के समाजोत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की

रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की के अधिष्ठापन समारोह में नए पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रोटरी क्लब की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही शिक्षा और पौधारोपण पर काम किए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन गगन सरीन और अध्यक्षता पीपी हर्ष प्रकाश काला ने किया। क्लब की ओर से कारगिल योद्धा ऑन. कैप्टन दिगम्बर सिंह नेगी, आरआरसी अध्यक्ष पूजा नन्दा, रतिराम शास्त्री, रविन्द्र ममगाईं को सम्मानित किया गया।

रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्ज्वलित से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रोटरी क्लब रुड़की के समाजोत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य सामाजिक कार्यों के साथ पर्यावरण और शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही सामने आया है कि प्रदेश के तेरह जिलों में हरिद्वार और उधमसिंह नगर शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं इसके सुधार के लिए कार्य करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जातिवाद को खत्म कर देश प्रदेश के विकास के लिए सबको एक साथ आगे बढ़ना होगा। नवनियुक्त अध्यक्षा वन्दना मोहन के अनुरोध पर मन्त्री ने वृक्षारोपण हेतु शीघ्र भूमि आवंटन करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप वत्रा ने 65 वर्षों के रोटरी क्लब रुड़की के कार्यों को सराहा और हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि आगमी वर्ष के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (नामित) रवि प्रकाश ने निवर्तमान अध्यक्ष अशोक अरोड़ा की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष वन्दना मोहन से और अच्छे कार्यों की अपेक्षा की और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (निर्वाचित) रीता कालरा ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल के रुप में प्रतिष्ठित करेगी। डॉ. रीता कालरा की ओर से रोटरी क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। निवर्तमान अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी रोटरी सदस्यों को बहुत ही सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष वन्दना मोहन ने आगामी कार्यों की जानकारी दी और तीन नए सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता दी गई। कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को उत्तराखंड की टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर रोटरी क्लब सेंट्रल से अध्यक्ष सोनम कर्माकर, दीप्ति, पीपी वैभव सिंह कपानिया, इनरह्वील की अध्यक्षा डॉ. रमा भार्गव, डॉ. अजय भार्गव, नील धवन, इन्दु रावल, रमेश रावल, हेमंत अरोड़ा, राजीव गोयल, प्रेम मोहन, सुभाष सरीन, अल्का मितल, विरेन्द्र जैन रेणु, डॉ. संजीव सैनी, प्रियंका सैनी, रीना नैथानी, कुसुम काला, प्रो. राजेश चन्द्रा, अंजुल गर्ग, प्रेम सैनी, ममता सैनी, दीप्ति, रणजीत सिंह, सांची सरीन, प्रेम सरीन, सुनैना, कामना अरोड़ा, पूजा गुप्ता, सचिन गुप्ता, वीके शर्मा, विनय शर्मा, नीलम शर्मा, अरविंद मित्तल, मनोज जैन, मिनाक्षी, निधि और साहिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share