हरिद्वार मेयर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के चुनावी संकल्प पत्र के लिए मांगे जनता से सुझाव

 

हरिद्वार । निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेता मृदुल कौशिक के संयोजन में चंद्राचार्य चौक पर आम जन से सुझाव एकत्र किए गए। जिसके आधार पर भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का चुनावी संकल्प पत्र तैयार होगा। भाजपा नेता मृदुल कौशिक ने बताया कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के आधार पर भाजपा प्रत्याशी के लिए संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है जिससे भविष्य हरिद्वार की जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और हरिद्वार सहित प्रत्येक वार्ड का चौमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीती नीतियों से प्रभावित होकर आम जनमानस बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास के आयाम स्थापित कर रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा पार्टी में सर्व समाज का हित है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। निकाय चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। डॉक्टर कल्पना चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा है। भाजपा पार्टी नारी शक्ति के उद्धार हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिससे महिलाओं की स्थिति में सुधार आया है। हरिद्वार की मेयर सीट पर भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी। इस अवसर पर आशीष चौधरी, डॉ विशाल गर्ग, प्रेम थापा, डॉ रवि शर्मा, पवन दवे, नरेंद्र सूद, दीपक अग्रवाल, हिमांशु सैनी, सतनाम भाटिया, कामनी सडाना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share