रुड़की से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता के पक्ष में शिवपुरम में विशाल जनसभा को नेता प्रतिपक्ष ने किया संबोधित

 

रुड़की । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आर्य ने कहा कि भाजपा की कोई विचारधारा नहीं है और यह पार्टी अहंकार में इतनी डूबी हुई है कि आज नगर ही नहीं,देश व प्रदेश का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है। उक्त् विचार नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शिवपुरम स्थित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है,वह तो केवल जाति व धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा कर सत्ता पर काबिज है।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर में कांग्रेस ने एक ऐसा शिक्षित और जुझारू प्रत्याशी उतारा है,जो यहां की समस्याओं से भली-भांति परिचित है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुड़की में भाजपा के प्रतिनिधि मौजूद हैं तथा पिछला नगर निगम का बोर्ड भी भाजपा का ही था,किंतु आज जो दुर्दशा कृष्णानगर और शिवपुरम की मुझे देखने को मिली है उससे तो यह प्रतीत होता है कि यह क्षेत्र कई दशकों से उपेक्षा का शिकार है।उन्होंने नगर मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा यहां की पार्षद प्रत्याशी मनु जैन को जिताने की अपील की,साथ ही कहा कि पूरे नगर निगम में यदि मेयर प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों का बोर्ड बनता है तो यहां का विकास आगे बढ़ेगा।विधायक अनुपमा रावत,महानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा विकास त्यागी ने भी सभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर गुड्डू चौधरी,कलीम खान,मधु जैन,कंवरपाल सिंह, मोहम्मद आजम एड०,नेहा त्यागी,सुनीता त्यागी,संतोष त्यागी, प्रदीप त्यागी,हार्दिक त्यागी,डॉक्टर आशुतोष,अनुराधा त्यागी,समय सिंह सैनी, गुलाब सिंह,शिवानी गोयल,नैना यादव,वंदना अग्रवाल,सतपाल परमार,नासिक प्रवेज,संजय धीमान, बिट्टू शर्मा,आशीष सैनी,सचिन चौधरी, विमल सैनी,श्रवण गोस्वामी, आदिल फरीदी,पंकज सोनकर, हरिश परमार,आदेश सैनी,सागर सैनी,वैभव गुप्ता,विनोद कश्यप आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता राजपाल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share