लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को समर्पित: देवी सिंह राणा, शिवालिक नगर के वार्ड नंबर 3 में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व
शिवालिक नगर । नगर पालिका शिवालिक के वार्ड नंबर 3 में स्थानीय लोगों द्वारा लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका शिवालिक नगर से भाजपा चुनाव प्रभारी देवी सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान चुनाव प्रभारी देवी सिंह राणा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को समर्पित है। इस त्योहार में लोग नई फसलों को अग्नि देव को समर्पित करते हैं। कहा कि लोहड़ी का त्यौहार आपस में प्रेम का त्यौहार है इस दिन सभी लोग मिलजुल कर धूमधाम से यह त्यौहार मनाते हैं और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जो मोहिम चलाई गई है उसके तहत लोहड़ी का त्यौहार बेटियों के नाम से मनाया जाता है।